संदेश

#dreams #hindi_poetry #life लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तुम मिल जाओ तो

तुम मिल जाओ तो सुबह साकार हो जाए रंग बदलते इस मौसम में पतझर से मधुमय बहार हो जाए तुम मिल जाओ तो दोपहरी जीवन का सार हो जाए तेरे गर्म सांसों की खुश्बू से मेरे होठों की सिहरन पिघल जाए तुम मिल जाओ तो शाम सुनहरी हो जाए प्रेम की धुन कमाल की है जल के रोशन मशाल हो जाए तुम मिल जाओ तो रात मेरी मरहम बन जाए नकाब पहने हैं ख्वाब जो उतर कर मुकम्मल हो जाए ~जीवन समीर ~